Covid 19 जानिए क्यों फिर से डरा रहा कोरोना,  मई में क्यों बढ़ रहे अचानक मामले 

2020-05-06 280

फिर से डराने लगा कोरोना देश में Lockdown 3.0 हो गया शुरू तीन दिन ही बीते कि...कोरोना के मिलने लगे खतरनाक संकेत देश में फिर से बढ़ने लगे संक्रमितों के मामले डर ये है कि...अब तक के प्रयास कहीं धरे न रह जाएं अगर दो दिन के आंकड़ों को देखें तो..पांच मई यानि मंगलवार को देश में सबसे अधिक मामले आएये आंकड़ा 3,875 था, मौत का आंकड़ा 194 था वहीं आज यानि बुधवार को आए 2958 मामले मौत का आंकड़ा आज 126 रहा जबकि अप्रेल में इन्हीं दो दिनों में...5 अप्रेल को संक्रमितों की संख्या 701 और मौत का आंकड़ा 19 था उसी तरह 6 अप्रेल को 489 मामले आए मौत का आंकड़ा 18 रहा अंदाजा लगाया जा सकता है कि...कोरोना की रफ्तार इन दो दिनों में कहां तक पहुंच गई
#Covid19  #Coronavirus  #Covid19PandemicIndia

Videos similaires